Lok Sabha Election 2024: देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है.... इसी बीच पक्ष विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है....पक्ष विपक्ष एक दूसरे को लेकर एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमलावर हैं... CM Yogi ने कहा 'विपक्ष के अंदर मची खलबली, बौखलाहट उनकी हार को स्पष्ट प्रदर्शित करता है'.... इधर Aaditya Thackeray ने भी Abp News से खास बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी हार रही है इसलिए हिन्दू - मुस्लिम की राजनीति कर रही है. आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा हम भाजपा जैसे नहीं हैं कि पीठ में खंजर घोप कर निकल जाएं...