पिछसे 11 दिनों में देश के भीतर से 7 जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है.. और ये जासूस किसी और देश के नहीं.. हिंदुस्तान के ही हैं.. जितने लोग अभी तक गिरफ्तार हुएं इनका वास्ता पंजाब और हरियाणा और उत्तर प्रदेश से है... जासूसों की गिरफ्तारी का ये सिलसिला 8 मई से शुरू हुआ था... और इन सभी का आपस में कनेक्शन है.. यानी ये सब एक नेटवर्क का हिस्सा हैं.. और वो नेटवर्क जुड़ता है पाकिस्तान से.. लेकिन इन 7 जाससूों में जिन्हें अब देश का गद्दार कहा जा रहा है उनमें सबसे ज्यादा चर्चा में जो नाम वो है ज्योति मलहोत्रा का... जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है ज्योति के राज खुलते जा रहे हैं.....शुरुआती जांच में पता चला है कि वह सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ी थी. व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे माध्यमों से वह संवेदनशील जानकारियां भेज रही थी..ज्योति को लेकर अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो भारत में एक आम लड़की की तरह लाइफ बिताती थी। पाकिस्तान पहुंचते ही वो वीवीआईपी बन जाती थी। उसे वहां पर वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था। उसकी पाक एंबेसी का अधिकारी दानिश मदद करता था। पाकिस्तान में उसका जहां जाने जहां जाने का मन होता था, वहां चली जाती थी। बाकायदा उसे पाकिस्तानी पुलिस की सिक्योरिटी भी मिलती थी।