Loksabha Election 2024: वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से INDIA गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय ने कहा, '...सभी कारखाने गुजरात गए, वाराणसी में एक भी कारखाना नहीं लगा... वाराणसी में कुछ भी नहीं हुआ है... हमारे बच्चे पढ़-लिखकर 'टोटो' चलाएंगे, रोजगार नहीं करेंगे। वाराणसी में अनियोजित तरीके से विकास हुआ... ' देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है.... इसी बीच पक्ष विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है....पक्ष विपक्ष एक दूसरे को लेकर एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमलावर हैं... इसी बीच अजय राय का भी बयान आया है... उन्होंने कहा कि वाराणसी में कुछ भी नहीं हुआ है