संसद की विदेश मामलों की स्थाई समिति की आज एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री पाकिस्तान से जुड़े मौजूदा स्थिति के बारे में समिति को जानकारी देंगे. साथ ही, पाकिस्तान में तबाह किए गए आतंकवादी ठिकानों और दोनों देशों के बीच हुई सैन्य कार्रवाई एवं संघर्ष विराम पर बनी सहमति के संबंध में भी विस्तृत ब्यौरा साझा करेंगे. समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद शशि थरूर हैं और यह बैठक शाम 4:00 बजे से संसद भवन परिसर में होगी.