दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में एक दुकान में रात में आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस को सूचना मिलते ही पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग तीन दुकानों में फैल गई थी, लेकिन फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और पुलिस तथा फायर डिपार्टमेंट मामले की जांच कर रहे हैं।