भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, '... दिल्ली के विकास की गाड़ी रुकने वाली नहीं है... दिल्ली को विश्वस्तरीय कैपिटल स्टेट बनाना है और भाजपा इसकी ओर लगातार काम करेगी... दिल्ली की भाजपा सरकार प्रत्येक वादा पूरा करने वाली है... AAP-दा की सरकार दिल्ली की तरह पंजाब में भी फेल हो चुकी है... इन्होंने दिल्ली की जनता को क्या दिया है?..'