Lok Sabha Election 2024: देश में चुनावी माहौल के बीच उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य जारी है... इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'चार धाम यात्रा पूरी तरह से सामान्य हो गई है। प्रत्येक दिन हम लोग समीक्षा कर रहे हैं... सभी श्रद्धालुओं को ठीक प्रकार से दर्शन हो रहे हैं... धीरे - धीरे ये यात्रा पूरी तरह से व्यवस्थित हो गई है। जो अन्य व्यवस्थाएं हैं उन्हें भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है ... ' चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की।