भाजपा नेता शाइना एन.सी. ने आप पार्टी नेत्री स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर कहा, 'जब किसी भी महिला के साथ अत्याचार, शोषण, उत्पीड़न हो तो FIR करना बहुत जरूरी है। स्वाति मालीवाल DCW की अध्यक्ष रह चुकी हैं, राज्यसभा सांसद हैं और उनके पार्टी में उनका यह हाल है तो महिला सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ा सवाल उठता है। हम मांग करते हैं कि सच्चाई सामने आए और AAP इसपर कार्रवाई करे...बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचीं थीं. इसी दौरान स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे और पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को कॉल किया था. हालांकि उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं दी. इसके बाद पुलिस ने स्वाति मालीवाल से संपर्क साधा और तीन दिनों बाद गुरुवार को उनका बयान दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की. अब पुलिस विभव कुमार को तलाश रही है.