खगङिया के भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में भूमि बिबाद को लेकर दो पक्षो के बीच चली गोली में एक लोग जख्मी हो गए है। जिसे इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया है। एक पक्ष से फायरिंग करते हुए बिडीओ शोशल मीडिया पर तेजी से बायरल हो रहा है। बायरल बिडीओ में देख सकते है की किस तरह से बेखौफ होकर फायरिंग की जा रही है। भरतखंड थाना प्रभारी ने बताया की फायरिंग करने बाले लोगो की पहचान हो गई है। फायरिंग करने बालो में एक शख्स खजरैठा पंचायत के पूर्व मुखिया है वही दुसरा शख्स उसका भाई है। सभी लोगो पर कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है की एक पक्ष के द्वारा खेत का जुताई करने के दौरान दुसरे पक्ष का खेत का आर टूट गया बस इसी बात को कहने के लिए जब गया तो बिबाद हुआ और फिर गोली चला दिया गया।