Hindi News: दिल्ली के मुस्तफाबाद में बिल्डिंग हादसे में इस वक्त एक बड़ी और सुखद खबर आ रही है.. हादसे के 9 घंटे बाद एक महिला को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया मलबे से एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया हादसे के 9 घंटे बाद मलसे से सुरक्षित बाहर निकाला गया महिला ने हाथजोड़ कर NDRF के लोगों को शुक्रिया कहा कल रात 2:40 बजे गिरी थी चार मंजिला इमारत..और रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे 2 बच्चों को भी बचा लिया है..