महुआ मोइत्रा की तरह BSP के 3 सांसदों पर 18 साल पहले हुआ था एक्शन, निकाले गए थे यूपी के सांसद, जानिए क्या था मामला… दरअसल, 18 साल पहले यानी 2005 में भी ऐसा ही हुआ था. तब 24 दिसंबर 2005 को 11 सांसदों की सदस्यता रद्द कर दी गई थी, इन 11 सांसदों में बसपा के 3 सांसद भी शामिल थे. जिन 11 सांसदों को निष्कासित किया गया था उनमें 10 सांसद लोकसभा और एक सांसद राज्यसभा से शामिल थे.