जम्मू बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। यह यात्रा करीब 38 दिनों तक चलेगी। इस बार की यात्रा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हो रही है, जिसके कारण सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। जम्मू से लेकर अमरनाथ गुफा तक जमीन से आसमान तक निगरानी की जा रही है। बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच 146 गाड़ियों का पहला जत्था पवित्र गुफा के दर्शन के लिए निकला है। एक श्रद्धालु ने कहा, 'बाबा ने बुलाया चला।' यात्रा के दो मार्ग हैं - पहलगाम और बालटाल। पहलगाम हमले के बाद पंजीकरण में कुछ कमी आई थी, लेकिन अब बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हालांकि, कुछ यात्रियों के बिना पंजीकरण पहुंचने और काफिले के नियमों का पालन न करने की भी खबरें हैं, जो एक सुरक्षा चुनौती है।