Zayn Ibad Khan, Debchandrima और Nia Sharma का नया Show Suhagan Chudail हल ही में On-Air हो चुका है, इस Show को आप ColoursTV और JioCinema पर देख सकते हैं, इस Show की कहानी एक Chudail पर Based है जो कि अपनी शक्तियां बढ़ाने के लिए और अमर होने के लिए आदमियों की बलि चढ़ाती है, ENT से हुई इस खास बातचीत में Show के Lead Actor Zayn Ibaad Khan ने Show के Concept और नाम के बारे में बात की, उन्होंने बताया कि हालांकि Show का नाम Suhagan Chudali काफी Cringe है पर Makers ने इस नाम को रखने से पहले बहुत Research की है और Special इस नाम के Rights हासिल किए हैं, उन्होंने Show का ये नाम किसी Reason से रखा है