Bigg Boss OTT 3 में कुछ न कुछ Interesting बातें तो होती ही रहती हैं..हर Contestant दे रहा है अपना Best..बात करें Shivani Kumari की तो वो एक Social Media Influencer हैं और उनकी Image Public में ये है कि वो बहुत चिल्ला चिल्ला कर बात करती हैं..Bigg Boss की Ex-Contestant Poloumi ने भी ऐसा ही कुछ बोला कि, Shivani काफी चिल्ला कर बात करती हैं और उनके बोलने का तरीका Poloumi को कुछ सही नहीं लगा. हाल ही में जब Shivani Kumari की मां का Interview लिया गया और जब उनसे पूछा गया कि सबको Shivani अड़ियल लगती हैं, तो क्या वह बचपन से ऐसी थीं या अब Bigg Boss के घर में जाकर ऐसी हो चुकी हैं? तो जानिए उनकी मां ने क्या दिया जवाब! अगला सवाल जब उनसे ये किया गया कि अगर उन्हें Shivani को कुछ सीख देनी हो तो आप क्या बोलना चाहेंगी? तो जानिए क्यों जोड़े उनकी मां ने हाथ? और बाकी Contestants को क्यों कहा कि Shivani की उम्र अभी छोटी है..