अभी हाल ही में famous youtubers और influencer, Awanish Singh और Mayank Mishra के साथ हमारा Exclusive Interview हुआ. जिसमें उन्होंने हमारे साथ बहुत सी बातें की. Awanish और Mayank ने अपने Favourite Singer के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वह Bhojpuri songs बहुत पसंद करते हैं और उन्हें Khesari Lal के गाने सुनने का शौक भी बहुत है. Mayank Mishra ने भी Khesari Lal Yadav के गानों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि Khesari Lal जी ने अपने Career में बहुत Struggle किया है, तब जाकर वह इतने success हो पाए हैं. वहीं दूसरी ओर Awanish ने अपने और Mayank के बीच भाईचारे की बात भी कही और अपनी एक rivalry के बारे में भी हमें बताया.