Mirzapur के पिछले दो Seasons Blockbuster Hit रह चुके हैं, दोनों Seasons को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, अब Makers ने तीसरे Season को पहले से भी शानदार और Grand बनाने की तैयारी में तीसरे Season पर 100 Crore रुपये खर्च किए हैं, पहला Season Hit होने के बाद Makers ने दूसरे Season पर भी जम कर खर्चा करते हुए 60 Crore रुपये लगाए, अब इसके तीसरा Season का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, Mirzapur का तीसरा Season 5 July को Amazon Prime पर Release किया जाएगा, इसका Teaser Release हो चुका है और लगातार लोगों के दिल को जीत रहा है