Music industry के जाने माने rapper Yo Yo Honey Singh जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी हिट और फेमस song गाए है. अब Honey Singh पर Documentary बनने वाली है जिसका नाम Yo Yo Honey Singh: Famous है. 20 दिसंबर से आप ये Documentary netflix पर देख सकेंगे. ये Documentary rapper Honey Singh पर बनी है. इसका Direction Mozez Singh कर रहे है. इसमें उनकी लाइफ स्टोरी और Struggle के बारे में भी बताया जायेगा. हनी सिंह को वापस कमबैक करने में कैसे कितने Challenges फेस करने पड़े. कैसे इतनी जल्दी वो career में उचाईयों पर पहुंच गए ये सब इस Documentary में दिखाया जायेगा.