Bigg Boss 18 की Contestant Yamini Malhotra के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने top 3 Contestants के नाम शेयर किए, yamini ने बताया की इन तीनो में से कोई भी Bigg Boss की trophy उठाए उन्हें उतनी ही खुशी होगी , Yamini के मुताबिक Vivian Dsena, Rajat Dalal और Avinash Mishra तीनो ही टॉप 3 में रहना deserve करते हैं. Yamini ने बताया की ये season biased season है इसलिए वो भी biased जवाब देंगी. Yamini ने बताया की वो चाहती हैं की Rajat Dalal bigg boss season 18 की trophy जीतें ताकी trophy उनके शहर आए. साथ ही साथ yamini ने Avinash की तारीफ करते हुआ ये भी कहा की उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है और अगर वो season 18 की trophy जीतते हैं तब भी मैं उतनी ही खुश होउंगी .