अभी हाल ही में Yami Gautam के साथ हमारा exclusive interview हुआ जिसमें उन्होंने अपनी acting struggle के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वह उनका कोई फिल्मी background नहीं है और उनका कहना यह हैं कि उन्होंने life में बहुत सारे challenges और struggle face किए हैं जिसके बाद उन्हें पता चला कि उन्हें life में आगे क्या करना है. उन्होंने कहा कि इन सबके लिए अपने अंदर लिए discipline लाना और religion को follow करना बहुत जरूरी हैं. Yami ने यह भी कहा कि जो लोग अपनी life में ऐसे struggles face करते हैं, उन्हें अपने future और career की बहुत value होती है. Yami ने अपनी अपनी आने वाली horror film का experience भी हमसे share किया.