Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 ने कमाई में तो झंडे गाड़ दिए हैं, जहां लोग Film की तारीफ करते नहीं थक रहे वही कुछ लोग Film की वजह से गुस्से में आ गए हैं. जी हां इसकी वजह यह है की कोची के एक थिएटर में दर्शकों के साथ एक बड़ा धोखा किया गया है. आपको बता दें की दर्शकों को फर्स्ट हाफ दिखाने की बजाय सेकंड हाफ पहले ही दिखा दिया गया. जी हां सही सुना अपने इसके बाद दर्शकों ने रिफंड की डिमांड करनी शुरू कर दी साथ ही मैनेजमेंट ने भी माफी मांगी. आपको यह भी बता दें की इस घटना से Allu Arjun के फैंस काफी ज्यादा निराश हैं और Social Media पर जम कर विरोध भी कर रहे हैं.