Bollywood की जानी मानी Actress और Roadies Gang Leader Neha Dhupia एक बार फिर दिखेंगी MTV Show Roadies XX में. ENT के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें male या female गैंग लीडर से फर्क नहीं पड़ता वो सभी को बराबर का मानती हैं. उन्होंने बताया कि गेम जितना जयादा जरूरी है. उन्होंने बताया कि इस बार ये शो बहुत ही मजेदार होने वाला है, इस बार इस सीजन में बहुत ट्विस्ट एंड टर्न होने वाले हैं. इस बार इस सीजन में Elvish Yadav भी दिखेंगे. साथ ही नए सीजन Roadies XX के बारे में बातें भी बताईं कि कैसा होगा ये नया सीजन, क्या होगी नई स्ट्रेटेजी और भी बहुत कुछ.