Bigg Boss 18 की Contestant Chaahat pandey की मां Bigg Boss 18 के family एपिसोड में आयी थी. Chaahat की मां ने bigg boss family drama episode में बोला की अगर किसी ने भी कहा chaahat pandey का boyfriend है या फिर chaahat के boyfriend को सामने लाके खड़ा कर दिया तो वो bigg boss के मेकर्स को 21 लाख रुपए देंगी. अभी Bigg Boss के weekend के vaar के प्रोमो में दिखाया गया है की Salman Khan Chaahat को किसी से मिलवाने वाले और उन्होंने 21 लाख रुपए वाली बात भी बोली है. promo में salman किसी को इशारा करते हुए बुलाते दिख रहे है.