Mukesh Khanna जो Indian Television के पहले superhero Shaktimaan का रोल करने वाले एक्टर हैं. उन्होंने upcoming Shaktimaan फिल्म को लेकर कुछ बातें share की. उन्होंने कहा कि वह इस रोल को फिर से निभाना चाहेंगे. लेकिन इसका फैसला उनके हाथ में नहीं है. यह प्रोजेक्ट Sony International के साथ जुड़ा है. जो Spider-Man जैसी फिल्में बना चुका है. Shaktimaan के contract को पूरा होने में एक साल समय लगा था. Mukesh Khanna ने कहा कि वह confidential शर्तों से बंधे हैं. लेकिन कुछ बातें वो खुद शेयर करना चाहते है. उन्होंने clear किया कि Sony International ने अभी यह announce नहीं किया है कि Shaktimaan का रोल कौन प्ले करेगा. Fans curiosity से उस ऐक्टर के नाम का इंतजार कर रहे हैं. जो इस superhero की विरासत को international मंच पर आगे ले जाएगा.