Television का सबसे Popular Reality Tv Show Bigg Boss 18 अब लगता हैं एक अलग Level को Touch करने जा रहा हैं. Report के माने तो International Star Kardashian Sisters अब Wild Card Entry बन कर Show का हिस्सा बनने वाली हैं. आपको बता दें की Sources के आनुसार Bigg Boss Team की लम्बे समय से Kardashian Sisters को Show का हिस्सा बनाने की बात चल रही थी. Reports की माने तो Kardashian Sisters या तो Wild Card Entry या फिर Guest के तौर पर देखने को मिलेंगी. साथ ही यह भी बताया जा रहा हैं की उनकी Entry December के महीने में देखने को मिल सकती हैं.