Famous Singer,Music Composer, lyricist Millind Gaba के साथ हुए हाल में एक Interview के दौरान उनसे उनके Brother in Law और Famous Youtuber Harsh Beniwal के Bigg Boss 18 में जाने को लेकर सवाल किया तो उनका कहना था कि हां इस बारे में उनकी Harsh से बात हुई थी. उन्होंने बताया कि Harsh Beniwal ने उनसे कहा 'हां अभी बात हो रही है और फिलहाल कुछ पक्का नहीं कह सकते'.Millind Gaba ने ये भी कहा कि इस मामले में वो उन्हें Bother नहीं करेंगे ये उनका फैसला है. Millind Gaba ने Harsh Beniwal के बारे में और क्या कहा ?