Wild Wild Punjab एक Web Series है जो Netflix पर Release हो चुकी है, इसमें कई जाने माने कलाकार हैं: Sunny Singh, Patralekhaa, Rajesh Sharma , Manjot Singh, Ishita Raj, और Varun Sharma. ये एक बहुत ही मजेदार और मजाकिया Web Series है..ये Web Series पंजाब के इर्द गिर्द ही दिखने वाली है. Varun Sharma से हाल ही में जब Interview में पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने अपनी Ex-Girlfriend की शादी Attend की है? तो उनका यह कहना था कि वो अपनी Ex की शादी में जाकर Enjoy भी करके आए हैं क्योंकि उनकी Ex उनके साथ Relationship खत्म होने के बावजूद उन्होंने अपना अच्छा दोस्त मानती है इसलिए उसकी शादी में बुलाने पर पहुंच गए थे Varun Sharma!