Laapata Ladies फिल्म 1 March 2024 को release हुई थी. और अब ये फिल्म OSCAR Award के लिए Nominate हुई है. एक Interview के दौरान Kiran Rao ने बताया कि फिल्म के कुछ सीन्स काटे गए थे. वो सीन भी काफी अच्छे थे. काटने लायक नहीं थे पर काट दिए गए. Kiran Rao ने कहा कि उनकी कुछ प्यारी-प्यारी लाइन निकल गईं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आज कल DVD का जमाना नहीं है वरना deleted सीन भी देख लेते, लेकिन आज कल Social Media पे आ जाता है. Interview में Kiran Rao ने बताया कि Ravi Kisan के भी कुछ shorts काट दिए गए थे. और वो सीन बहुत ही मजेदार थे .