Bollywood actress Triptii Dimri जिन्हें Ranbir Kapoor के साथ की गई film एनिमल के बाद काफी फेम मिला, जिसके बाद उन्होंने कई बड़ी ओर सुपरहिट films की लेकिन अब Aashiqui 3 के मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया है. Aashiqui 3 में Triptii Dimri को Kartik Aaryan के साथ cast किया जाने वाला था, पर मेकर्स की तरफ से ये बात सामने आई है कि Triptii Dimri उन्हें innocent नहीं लगती. Aashiqui 3 के मेकर्स का कहना है उन्हें अपनी फिल्म के लिए कोई ऐसी actress चाहिए जो innocent लगती हो. अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि कौनसी actress Triptii Dimri को रिप्लेस करने वाली है.