Bigg Boss OTT 3 के Contestant रहे Armaan Malik की पहली पत्नी Payal Malik हॉस्पिटल में भर्ती हुई हैं. Payal Malik की Heartbeat काफी बढ़ गई थी और उनका Blood Pressure भी काफी Low हो गया था जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika Malik ने एक vlog में बताया कि वो Payal के साथ हॉस्पिटल में मौजूद हैं. Armaan ने अपने vlog में बताया कि वो फिलहाल Delhi में हैं और जरुरी काम खत्म करते ही वो Payal से मिलने Hospital जाएंगे. Fans ने Payal Malik के बिमार होने की क्या वजह बताई ?