Bigg boss का Finale हो चुका है जिसकी Winner Sana Makbul बन चुकी हैं पर जब बाहर आकर उनसे पूछा गया कि सबको आपके जीतने पर Doubt था तो इसपर आपका क्या कहना है, तो इसपर Sana Makbul ने जवाब देते हुए कहा कि उनको मैं Deserving नहीं लगती थी और सबका अपना - अपना Point Of View होता है पर मेरी जनता ने मेरा Full Support किया और Last तक मेरा साथ दिया तो उनको मैं तहेदिल से शुक्रिया करती हूं और उनकी मैं बहुत शुक्रगुजार हूं की उन्होंने मुझे Deserving समझा और मुझे Bigg Boss OTT 3 जीताया