Bigg Boss OTT 3 के घर से हाल ही में हो चुके हैं Deepak Chaurasia Eliminate. घर से बाहर आने के बाद दिए Deepak ने सारे सवालों के जवाब. जब उनसे पूछा गया कि क्यों हैं वो Shivani Kumari के लिए Biased तो उनका यह कहना था कि वो करते हैं Shivani से खुद को Relate! उनके मुताबिक ठीक Shivani की तरह Deepak खुद भी एक छोटे से गांव से निकल के Delhi जैसे बड़े शहर में आए थे..साथ ही साथ Deepak ने कहा कि वो इसलिए भी Shivani के लिए Biased थे क्योंकि वो Relate करने के साथ साथ Shivani की भाषा भी समझा करते थे, इसलिए जब भी जरूरत पड़ी तो वो लेते थे Shivani के लिए Stand.