हाल ही में हमारे recent exclusive interview में हमारी बातचीत Dabba Cartel की team से हुई. जहां Shabana Azmi, Shibani Akhtar और Jyotika available थे. बातचीत के दौरान Shibani Akhtar ने हमसे अपने toughest character के बारे में share किया. वह इस पर कहती दिख रही हैं की 'Varuna' character उनके लिए सबसे ज्यादा difficult था. उन्होंने यह भी बताया की उन पर उस वक्त female की mental state दिखाने का बहुत pressure था. Shibani Akhtar ने हमसे Dabba Cartel कि pre - planning के बारे में बात की. Dabba Cartel एक web series है, जो आपको Netflix पर देखने को मिल जायेगी. इसमें आपको total 7 episodes देखने मिलेंगे. वह हमसे यह भी share करती हैं कि बहुत सी females अपने हक के लिए भी नहीं लड़ना चाहतीं. पर उन्हें अपने लिए आवाज उठानी चाहिए.