Panchayat 3 रिलीज हो चुकी है, Series के Pradhan Ji aka Raghubir Yadav ने इस खास बातचीत में OTT Platforms के Scope के बारे में बात करते हुए बताया कि OTT Platform के Shows जैसे की Panchayat आपके आस पास की Reality के बारे में बताते हैं, इनके जरिये जो Industry में नकलीपन है वो कम होता जा रहा है क्योंकि ये सचाई दिखाते हैं, इसे बच्चे और बुजुर्ग दोनों ही देखना पसंद करते हैं तो इसका ज्यादा तो नहीं लेकिन आने वाले वक्त में बेहतर Scope जरूर है