Punjab के मशहूर Singer Guru Randhawa जिनके अच्छे खासे followers हैं. Guru Randhawa की नई फिल्म आने वाली है Shahkot जिसका प्रमोशन वो हर जगह कर रहे हैं. कभी दिल्ली में कभी कहीं. हाल फिल्हाल में हुआ ये कि उनकी फिल्म Shahkot का ट्रेलर देख कर कई लोग है जो Offend हो गए हैं. कई लोग का आरोप है कि shahkot पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही है. जिसको लेकर काफी प्रोटेस्ट हो रहे हैं. पंजाब में पोस्टर्स को जलाया गया है और सड़क पर प्रोटेस्ट किए हैं. इसके बाद Guru Randhawa का बयान आया है कि लोग फिल्म को गलत समझ रहे हैं. जबकि हम फिल्म को कोई और ही Direction में ले जाना चाह रहे हैं.