5 अगस्त को माना जाता है Hindi Cinema की Lucky Date , क्योंकि 60 - 90 दशक की फिल्मों ने इस Date में Box office पर बहुत कमाई की थी। 1994 में रिलीज हुई थी 'हम आपके हैं कौन' जिसका Suraj Barjatya ने निर्देशन किया था...घरेलू Box Office पर Gross कमाई के मामले में पहली सौ करोड़ी फिल्म बनने का खिताब इसी फिल्म के नाम रहा है। 5 अगस्त 1982 में Release हुई फिल्म 'बेताब' ने अपनी Release की साल दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, इस फिल्म का निर्देशन Rahul Rawail ने किया था। साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म 'लव इन टोक्यो' ने रिपोर्ट्स के मुताबिक उस साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म थी, जिसका निर्देशन Pramod Chakarborty ने किया था। 5 अगस्त 1960 को रिलीज हुई फिल्म 'मुगल-ए-आजम' ने लगभग 10 करोड़ रुपए की कमाई की थी और साल की Highest Grossing फिल्म साबित हुई। जिसे बनाने में 15 साल से अधिक वक्त लगा था।