हम सबके भाईजान 'Salman Khan' ने अभी तक अपनी Upcoming Film 'Sikandar' का Promotion शुरू नहीं किया है. आपको बता दें की Salman की Upcoming Film Sikandar 30 March 2025 को threaters में Realese होगी, इस film में Salman bhai के साथ Lead - Actress के role में rashmika mandanna नजर आएंगी. Film के release होने में अब काफी कम समय रह गया है. इसके बाद भी Sikandar का अभी तक On-Ground Promotion नहीं किया जा रहा है. इसके पीछे के reason के बारे में बात करें तो कुछ reports के according Bhaijan Security Purpose की वजह से Promotion नहीं कर रहे हैं. यह तो आप और हम भी जानते हैं की Salman Khan को काफी बार जान से मारने की धमकी मिली है और एक बार तो उनके घर में गोलीबारी हुई भी हुई है. इन सब के चलते 'Sikandar' Movie की promotion नहीं हो रही है.