Vada Pao Girl से लेकर Youtuber Armaan Malik तक कई Social Media Influencer इस बार Bigg Boss OTT 3 में नजर आ रहे हैं ...इन सबके बीच खबरें थीं कि Dolly Chaiwala भी इस Show का हिस्सा होंगे पर 16 Contestant में से Dolly का नाम जब Announce नहीं हुआ तो सवाल उठने लगे कि आखिर क्यों वो इस Show का हिस्सा नहीं बने..सूत्रों की मानें तो Dolly Chaiwala ने सबसे पहले Contract को Sign किया था। हालांकि Creative Team ने Filter करने के दौरान उन्हें Reserve में रख दिया, उन्हें लगा कि उनके पास Show में देने के लिए ज्यादा Content नहीं है। खबरें हैं कि Dolly को Wild Card या फिर Orry की तरह Show में मसाला डालने के लिए एक दिन के लिए Bigg Boss House में Entry दी जा सकती है...एक तरफ खबरें ये भी हैं कि Dolly अपनी मां और दुकान को 45 दिनों के लिए छोड़कर शो में नहीं जा सकते थे इसलिए उन्होंने मना कर दिया