अभी हाल में Shahid kapoor की नई movie, Deva के cast, Shahid Kapoor और Pooja Hegde के साथ हमारा एक special interview हुआ जिसमे उन्होंने अपनी film, Deva पर बहुत सारी बातचीत की. Interview में Shahid ने बताया की वह कभी भी अपने family members के साथ काम करना prefer नहीं करते. उन्होने बताया कि किसी भी movie में अगर वह family member के साथ काम करेंगे तो उनके ऊपर ,family का एक अलग ही pressure बन जायेगा जो कहीं न कहीं उनकी movie पर भी effect करेगा. Shahid ने बोला की जब हम अपने professional work में किसी को personally जानते हैं तो उस situation को बहुत sensitively handle करना पड़ता है और साथ ही कोई भी टिपण्णी करने से पहले कई बार सोचा पड़ता है.