Bigg Boss OTT 3 के Top 3 Contestant रहे Ranvir Shorey से एक Interview के दौरान जब Chandrika Dixit aka Vada Pav Girl के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो उन्हें काफी अच्छी लगीं क्योंकि वो Life में काफी Struggle कर यहां आई हैं. वो काफी अच्छा खाना बनाती हैं और उन्हें खाना बनाने और खिलाने का काफी शौक है. Ranvir Shorey का कहना था कि उन्हें Chandrika Dixit थोड़ी लड़ाकू लगीं जिसके बारे में उन्होंने Chandrika को बोला था. Ranvir Shorey ने Chandrika Dixit aka Vada Pav Girl को क्या चीज Control में रखने को बोली...?