Jr.NTR South Cinema के Sensational Global Icon हैं और साथ ही जाने माने Actor भी हैं। Jr.NTR ने Janatha Garage और RRR जैसी Famous फिल्मों में काम किया है हाल ही में पता लगा है कि Jr.NTR भी हो चुके है Depression और Anxiety का शिकार , हाल ही हुए एक Interview में उन्होंने बताया कि जब शुरू के दिनों में उनकी Film नहीं चला करती थी और Box Office पर अच्छा Perform नहीं किया करती थी तो उसके चलते वो Depression में रहते थे पर अब जब उनके पास Unbeatable Fame है और उन्होंने अपने Depression और Anxiety पर भी काबू पा लिया है।