Janhvi Kapoor की नई Film Mr. and Mrs. Mahi Release हो चुकी है और Box-Office पर अच्छी कमाई कर रही है, इस Film में हम मशहूर Actor Rajkummar Rao और खूबसूरत Actress Janhvi Kapoor की दिल छूने वाली Chemistry देख सकते हैं, ENT के साथ हुई इस खास बातचीत में Janhvi ने अपने पापा Boney Kapoor के बारे में बात की और बताया कि वो बहुत भोले हैं, जब कोई उन्हें Interview के लिए पूछता है तो वो उसे मना नहीं कर पाते और तो और Interview के दौरान भी वो भूल जाते हैं की यहां Camera चल रहे हैं और ये सब Record होने वाला है, उनसे जो भी पूछा जाता है वो उसका बिलकुल सच जवाब दे देते हैं इस तरह से वो और उनकी Family कई बार Expose हो चुके हैं, Janhvi इस बात को लेकर अपने पिता Boney को कई बार टोकती है की उन्होंने ये सब National Television पर क्यों बोला