Anveshi Jain एक Actress और Singer हैं जिन्हें आपने काफी Web Series में देखा है.हाल ही में Anveshi Jain के साथ एक Interview हुआ इस दौरान उन्होंने आपने बारे में काफी बातें बताई. उन्होंने कहा जब लोग उन्हें Hot या Sexy बुलाते है तो वो Powerful तो महसूस करती हैं मगर उन्हें अच्छा नहीं लगता. उन्होंने ये भी बताया कि लोग उन्हें एक Body की नजर से देखते हैं. उन्होंने अपने Boyfriend के बारे में बताते हुए कहा कि उनके Boyfriend ने उन्हें कभी ऐसा Feel नहीं होने दिया कि मैं सिर्फ एक Body नहीं हूं वो जानता है कि Anveshi कौन है ?