Zakir Hussain, जिनका जन्म 9 मार्च 1951 को हुआ और निधन 15 दिसंबर 2024 को हुआ, भारत के सबसे Famous tabla players में से एक थे. वे महान tabla players उस्ताद अल्ला रक्खा के बेटे थे.संगीत में योगदान के लिए उन्हें 1988 में Padmashree और 2002 में Padma Bhushan से सम्मानित भी किया. आपको बता दें की Zakir के पिता ने उन्हें 3 साल से ही संगीत की practice शुरू करा दी थी. 10-12 साल तक उन्होंने काफी हद तक संगीत सीख लिया था. जिसके बाद उनकी तारीफें होने लगी लोग बोलने लगे 'वाह उस्ताद वाह' एक बार जब मीडिया ने उनसे बात करते वक्त उन्हें उस्ताद Zakir Hussain कहकर बुलाया तो Zakir Hussain बोले मुझे उस्ताद मत बोलिये.