Vada Pao Girl aka Chandrika Dixit हुई Amandeep Singh के Song Darji में Feature, गाने को देखकर लोगों ने दिए Extreme Reactions, एक तरफ कुछ लोगों को यह गाना बहुत पसंद आया है, वही दूसरी तरफ Vada Pao Girl को इस गाने के लिए काफी Troll भी किया जा रहा है, लोगों ने Comments में उनकी Personal Life पर बोलते हुए उनके Background और पति पर भी Comment किया, लोगों ने मजाक में Vada Pao की रेड़ी लगाने पर भी बात की, काफी लोग उनकी इस Music Video की Appearence को Criticize कर रहे हैं, क्या यह सिर्फ उनका Luck था या कोई Trick?