Heeramandi की Actress Sonakshi Sinha ने Series देखने के बाद Maalikajaan का Role निभाने वाली Manisha Koirala से Series में अपने बुरे व्यवहार के लिए माफी मांगी , Sonakshi ने Series में एक Negative Role निभाया है, उन्होनें Series में Double Role किया है, एक Rehana Aapa का और दूसरा Fareedan का, Series देखने के बाद उन्होंने Manisha Koirala से सिर्फ माफी ही नहीं मांगी लेकिन उनकी तारीफ करते हुए ये भी कहा कि Manisha Koirala एक बहुत बहतरीन Actress हैं जिन्हें देखते हुए वो बड़ी हुई हैं और उनके साथ काम करने में उन्हें बहुत मजा आया