Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की शादी को होने वाले हैं 3 साल. इन दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम Raha है. हाल ही में actor ने अपने interview में बताया की Alia Bhatt उनकी पहली wife नहीं हैं. इससे पहले भी उनकी शादी हो चुकी है. उन्होंने बताया की यह बात मेरे industry में आने के शुरुआती दिनों की है. वह कहते हैं की उनकी एक बहुत बड़ी fan ने उनके घर के सामने आकर शादी की सारी रस्में पूरी की. Ranbir कहते हैं यह मेरे लिए बहुत crazy था की कैसे कोई किसी के घर के दरवाजे पर शादी कर सकता है. वह कहते हैं की मैं उसे जनता तक नहीं था पर और यह बात मुझे मेरे watchman ने बताई. वह कहते है की उस दौरान मैं शहर में available नहीं था.