Bollywood Actress Radhikka Madan जिन्हें आपने काफी TV Shows और Movies में देखा होगा. हाल ही में Radhikka Madan के साथ एक Interview हुआ इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वो Actor नहीं बनना चाहती थी बल्कि वो एक Professional Dancer बनना चाहती थीं. उन्होंने बताय कि वो Tap Dance सीखना चाहती थी. उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्हें पता लगा कि Delhi में किसी Film के Audition हो रहे हैं तो ये बात उन्हें सरासर झूठ लगी और उन्होंने कहा कि उन्होंने मन बना लिया था कि वो Audition देने जाएंगी. Radhikka अपने साथ Hockey Stick भी प्लानिंग के साथ लेकर गई थी लेकिन उन्हें वहां जाकर यकीन हुआ कि Audition सही में चल रहे हैं. क्या हुआ जब Radhikka Madan ने दिया अपना First Audition ?