Radhikka Madan जिन्हें आपने Angrezi Medium,Shiddat ,Patakhaa जैसी Movies में देखा है. हाल ही में Radhikka Madan के साथ एक Interview हुआ इस दौरान उन्होंने अपने Childhood और Teenage के बारे में बताया कि वो काफी Mischievous थी. उन्होंने बताया कि School से आने के बाद वो Afternoon Nap लेकर गली में चली जाती थीं और आसपास खड़ी गाड़ियों के Tyre Puncture करती थी.उन्होंने बताया कि रोज शाम को अपने Cousin के घर वहां खड़ी गाड़ियों के Size की छोटी Stick लेकर जाती थी और Tyre Puncture करती थी.Radhikka को बचपन में कौन कौन से खेल पसंद थे ?