'Bigg Boss OTT 3' को लेकर Social Media पर बहुत Buzz बना हुआ है... इस बार Show को Anil Kapoor Host कर रहे हैं. एक तरफ Show से Neeraj Goyat, Payal Malik और Poulomi Das को Eliminate किया गया है, वहीं दूसरी तरफ Naezy और Lovekesh Kataria के बीच जंग छिड़ी हुई है... इस Drama और विवाद के Armaan Malik और Sana Maqbool मजे लेते हुए नजर आ रहे थे...अभी तक जिन 3 लोगों को Eliminate किया गया है उन सभी का कहना है कि उनका Eviction Unfair था. Well घर से बेघर हुईं Payal Malik से जानिए कि उनपर क्यों पड़ा 'बाहर वाला' भारी? Neeraj Goyat के Elimination पर भी Payal ने तोड़ी चुप्पी! क्या Payal ले सकती हैं 'Bigg Boss OTT 3' में Wild Card Entry?