Bhojpuri Industry के Famous Singer/Actor Khesari Lal Yadav जो Actor के साथ-साथ Singer और Model हैं. उन्होंने हाल ही में ENT के साथ बातचीत की. जिसमें उन्होंने Pawan Singh पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर Pawan Singh Mohammed Rafi हैं तो मैं Kishore Kumar हूं. आपको बता दें कि उनसे सवाल किया गया था कि उन्हें Pawan Singh का कोनसा Song सबसे ज्यादा अच्छा लगता है. तो उन्होंने कहा कि वो इंसान कैसे हैं यह पूरी Industry जानती है मगर Singing के मामले में Pawan Singh का जवाब नहीं और मुझे उनका कोई एक नहीं बल्कि सारे गाने पसंद हैं.